पांच दिन में वेतन नहीं मिला तो करेंगे पूर्ण कार्यबहिष्कार
-कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के श्रमिकों ने दिया अल्टीमेटम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के श्रमिकों ने पांच दिन के अंदर वेतन का भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं किया गया तो वह पूर्ण र्काबहिष्कार शुरू कर देंगे।
गुरुवार को कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के श्रमिकों ने बैठक आयोजित कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद दैनिक, संविदा, आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, प्रदेश संरक्षक चंद्रप्रकाश, प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह खाती व अन्य कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य से मिला। इस दौरान श्रमिकों ने आठ माह का रुका हुआ वेतन शीघ्र दिलाने, ढाई वर्ष से रुका हुआ मासिक राशन दिलाने समेत अन्य मांगों को रखा। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह कार्यबहिष्कार शुरू कर देंगे। इस मौके पर कुलदीप रावत, हिमांशु जदली, रविशंकर, हरेंद्र, मुकेश, प्रमोद, नरेश बहुखंडी, विकास नेगी, मोहन सिंह, आशीष जदली, प्रमोद कश्यप, विजेंद्र सिंह, रविंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।