पुरस्कार वितरण के खेल प्रतियोगिताओं का समापन

Spread the love

चमोली। शुक्रवार को डा़ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा सविता और बीए प्रथम वर्ष के छात्र विक्रम सिंह को चौंपियन घोषित कर ट्रफी प्रदान की गई। शुक्रवार को बैडमिंटन, टीटी, शतरंज, कैरम, रस्साकसी, वलीबाल छात्र एंव छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। समस्त प्रतियोगिताओं मे छात्रा वर्ग से बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सविता, एवं छात्र वर्ग से बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र विक्रम सिंह ने पांच-पांच प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रभारी प्राचार्य डा़ भारती सिंघल व अन्य शिक्षकों ने छात्र एंव छात्राओं प्रशस्ति पत्र और ट्रफी प्रदान की। कार्यक्रम में डा़ आरसी भट्ट, डा़ तौफिक अहमद, डा़क कविता पाठक, डा़. चन्द्रावती टमटा, डा़. इन्द्रेश पाण्डेय, डा़. रूपेश कुमार श्रीवास्तव, डा़़क कीर्तिराम डगवाल, डा़. मृगांक मलासी, डा़ भरत लाल बैरवाण, डा़ चन्द्रमोहन जंस्वाण ,डा़ विजय कुमार, डा़ हिना नौटियाल, डा़ पूनम, डा़ स्वाति सुन्दरियाल, डा़ ए एस रावत, डा़ डी एस राणा, डा़ एस सी सत्ती, डा़ जितेन्द्र चौहान, डा़क कमलेश लोहानी,डा़क कमल किशोर द्विवेदी, डा़ रवीन्द्र कुमार, डा़ रवीन्द्र कुमार नेगी, डा़ पंकज कुमार, डा. गोपी प्रसाद, डा़ शालिनी सैनी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *