एकल अभियान कार्यालय विभाग कार्यशाला का समापन

Spread the love

 

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकल्पों में से एक एकल विद्यालय योजना का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का बुद्घवार की शाम को समापन किया गया। कार्यशाला में 40 प्रशिक्षर्थीयों को तीन दिन में 20 सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रभाग कार्यालय विभाग कार्यशाला तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर का काशीपुर में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा और तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक जीडी मठवाल, एकल अभियान के प्रचार प्रसार प्रमुख संजय मालवीय ने दीप जलाकर समापन सत्र का शुभारंभ किया। समापन सत्र की अध्यक्षता केके अग्रवाल ने की। इस दौरान संजय मालवीय ने वर्तमान स्थिति के बारे में गंभीरता पूर्वक चिंतन किया। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विभाग के कार्यों को आगे बढ़ाने के बारे में सभी को अपने सुझाव दिए। केके अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को आशीर्वचन दिए और सभी को शुभकामनाएं दी। 6 जून से शुरु हुई तीन दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न सत्रों के माध्यम से संगठन से जुड़े उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा से आए हुए कार्यकर्ताओं ने मन लगाकर 20 सत्रों के माध्यम से सभी अंचल प्रभाग स्तर के कार्यालय प्रमुख को दायित्व बोध, बजट कंपरीजन, अर्थव्यवहार , मास्टर डाटा, कैशबुक व लेजर संबधी जानकारी आदि विषय पर प्रशिक्षण लिया। कार्यशाला में प्रमोद प्रभाग प्रमुख, धीरज केन्द्रीय सह अर्थ विभाग प्रमुख, नारायण प्रधान एमआईएस प्रमुख, विनय संभाग कार्यालय प्रमुख ब्रजमंडल, अजीत संभाग कार्यालय उत्तराखंड, अशोक संभाग कार्यालय प्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *