कम्प्यूटर व सिलाई सेंटर शुरू
नई टिहरी : भरपूर पट्टी की महिलाओं और युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कुर्न और सौड़ गांव में कंप्यूटर और सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्रों सहित कोचिंग सेंटरों की शुरुआत की गयी है। समूण फाउंडेशन, देवप्रयाग की ओर से यह पहल की गयी है। समूण संस्था प्रमुख विनोद जेठूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में जरूरतमंद युवाओं और महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए बहुत कम ही प्रयास हो रहे हैं। साधनों के अभाव में वह आत्म निर्भर होने की दिशा में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इसको देखते हुए भरपूर पट्टी के युवाओं और महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी है। जनप्रनिधियों और क्षेत्रीय जनता ने इस पहल का जहां स्वागत किया है, वहीं बड़ी संख्या में युवा और महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के लिए नामांकन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जगदीश सिंह, हर्ष पाल, क्षेपंस शशि देवी, धीरेंद्र रावत आदि उपस्थित थे। (एजेंसी)