स्कूलों को दिए कम्प्यूटर, फर्नीचर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकासखंड पोखड़ा एवं एकेश्वर के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज तिलखोली, पब्लिक इंटर कॉलेज कमलपुर, पब्लिक इंटर कॉलेज लियाखाल में दिल्ली पुलिस में तैनात ग्राम कोला निवासी एसीपी ललित मोहन नेगी ने छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं बैठक व्यवस्था हेतु कंप्यूटर, श्वेत पट एवं फर्नीचर सप्रेम भेंट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष संजय रावत कमलपुर, प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कॉलेज लियाखाल दीपक रावत, प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कॉलेज तिलखोली महिपाल सिंह, सुमन ढौडियाल, बलवीर रावत, नरेंद्र पाल ने एसीपी ललित मोहन नेगी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके प्रतिनिधि के रूप में आए हेड कांस्टेबल कपिल भड़ाना का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।