जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : द्वारीखाल ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 34 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कम्प्यूटर वितरित किए गए। राज्य सेक्टर योजना के तहत प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा देने के उद्देश्य से विद्यालयों को कम्प्यूटर वितरित किए जा रहे है।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा यह एक अच्छा सार्थक प्रयास है आज का युग कम्प्यूटर का युग है हमें अपने छात्र छात्राओं को शुरू से ही कम्प्यूटर की शिक्षा देनी चाहिए। स्कूलों में कम्प्यूटर होने से हमारे छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर सीखने में मदद मिलेगी, इस समय 34 स्कूलों में कम्प्यूटर दिए गए हैं। आगे अन्य स्कूलों में भी कम्प्यूटर उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सेक्टर योजना के तहत प्रथम चरण में इस विकास खण्ड में प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों को कम्प्यूटर मिलें है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका पाटली रेनू रावत, अनीता असवाल, रानी सत्यभामा, हेमलता डोबरियाल, मीना ध्यानी, विपिन नेगी, दीपक चंद्र बड़थ्वाल, सुनील नेगी आदि शामिल रहे।