युवाओं के नशे के गिरफ्त में आने पर जताई चिंता
बागेश्वर। तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्मकुमारी परिवार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ में गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने समाज में युवाओं के नशे के गिरफ्त में आने पर चिंता जताई है। उन्होंने ब्रह्मकुमारी पाठशाला ग्वालदम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। युवाओं को नशे से दूर रहने के की अपील की। पाठशाला के संचालक वीके सुरेंद्र सिंह रावत व वीके मंजू रावत ने बताया कि संस्था द्वारा आमजनमानस को नशामुक्ति, आत्मिक शांति, जीवन कमल पुष्प समान जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बताया कि गरुड़ ब्लक में पाठशाला दिल्ली दरबार में शुरू की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस नि:शुल्क नियमित पाठशाला का लाभ लेने की अपील की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी ड विजय कुमार गुप्ता ने की। गोष्ठी में प्रताप सिंह, पूरन चंद्र, वीके नंदाबल्लभ आदि मौजूद थे।