शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए ठोस इंतजाम किया जाए
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने समस्त वार्डों एवं मुख्य बाजारों में कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव फागिंग की व्यवस्था करने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि बरसात डेंगू समेत अन्य बीमारियां फैलने का डर रहता है। कहा कि पिछले साल डेंगू ने हरिद्वार में कोहराम मचाया था। कहा कि जगह-जगह रुके पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए। कहा कि रोड़ीबेलवाला, पंतदिप, ऋषिकुल, चमागदड़ टापू पर कई जगहों पर पानी रुका हुआ है। वहां पानी की निकासी कर कीटनाशक का छिड़काव किया जाए। निर्वतमान पार्षद प्रशांत सैनी एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया ने कहा कि शहर में बढ़ते आवारा पशुओं के आतंक पर रोक लगाई जाए। प्रीत कमल सारस्वत एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कई जगह इकट्ठा कूड़ा समय रहते उठाया जाए या उसके ढकने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन सौंपने वालो में जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, सचिन पारिख, एसएन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह उपस्थित रहे।