अवैध अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, सड़क से हटाया पक्का निर्माण
प्रशासन, लोक निर्माण विभाग व पुलिस ने देवी मंदिर तिराह से हटाया अतिक्रमण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोक निर्माण विभाग, प्रशासन व पुलिस की ओर से देवी मंदिर तिराह से बालासौड़ चौराह व बलदभद्रपुर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने सड़क किनारे बनाए गए पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया। इस दौरान टीम ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी।
उच्च न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर देवी मंदिर तिराहे से लेकर बालासौड़ व बलभद्रपुर क्षेत्र में सड़क किनारे बने पक्के निर्माण को ध्वस्त किया। मौके पर मौजूद लोगों व व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन, सरकारी सिस्टम की सख्ती के आगे उनकी एक न चल सकी। कई लोगों ने प्रशासन पर अभियान चलाने से पूर्व उन्हें नोटिस नहीं देने का भी आरोप लगाया। कहा कि प्रशासन आमजन का उत्पीड़न कर रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कई व्यापारियों व भवन स्वामियों ने सड़क पर सीढ़ी व अन्य पक्का निर्माण करवाया था। वहीं, बदभद्रपुर मार्ग पर भी एक दर्जन से अधिक पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया गया।