पिथौरागढ़)। शहर से लगे गांवों में मनेरगा के तहत पक्के निर्माण कार्य नहीं किए जा रहे हैं। शुक्रवार को विण ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने डीएम को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायतों में पक्के निर्माण व व्यक्तिगत कार्य कराने की मांग उठाई है। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में विण ब्लॉक के ग्राम प्रधान एकत्र हुए। इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष भरत राम ने बताया कि शहर से लगे गांव में मनेरगा संचालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। कहा कि इसका मुख्य कारण अधिकांश योजनाओं में कृषि, जल, भूमि संरक्षण से संबधित कार्यों में कच्चे कार्यों को दी जा रही प्राथमिकता है। ग्राम पंचायतों में पर्याप्त भूमि है, स्थानीय लोग मनेरगा के तहत रोजगार की मांग कर रहे हैं। संपर्क मार्ग, दीवार, नौले-धारे संवर्धन, चैक डैम व व्यक्तिगत रोजगारपरक जैसी योजनाओं को प्राथमिकता नहीं मिल रही है। प्रधानों ने बताया कि नगर में कार्यों को देखकर ग्रामीण जनता उसी तरह से निर्माण कार्य कराने की बात कर रही है,जो मनेरगा के तहत संभव नहीं है। उन्होंने पक्के निर्माण कार्यों व व्यक्तिगत कार्यों को कराने की मांग उठाई और श्रमांश व सामग्री के अनुपात को 60 व 40 करने की मांग की। इस दौरान जानकी जोशी, कविता, कंचन रोरियाल, सुनील कुमार, सूरज सिंह, त्रिलोक सिंह बिष्ट, पूजा, रवि चड्डा, नंदा रावत, नवीन भंडारी, विमला रावत, बबीता ज्याला, जागृति भंडारी, दीपक कुमार आदि रहे।