आपदा प्रभावितों को लेकर राजनीति निंदनीय कृत्य
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जोशीमठ आपदा के बीच प्रभावितों से मिलकर लौटे गैरसैंण क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चंदोला ने कहा कि जोशीमठ की वर्तमान स्थिति बहुत चिंताजनक है। आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार को शीघ्र ही हस्तक्षेप कर मदद करनी चाहिए। बताया कि राज्य सरकार का अभी तक आपदा क्षेत्र में किया गया कार्य संतोषजनक नहीं है। नमन चंदोला ने कहा कि कुछ लोग आपदा प्रभावितों को लेकर राजनीति कर रहे हैं जो कि इस विकट समय में निंदनीय कृत्य है। बताया कि उन्होंने जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के धरने को समर्थन देते हुए प्रभावितों से मुलाकात की है और सभी प्रभावितों का यही कहना है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ केंद्र व राज्य सरकार से न्याय चाहिए कोई राजनीति नहीं। कहा कि केंद्र सरकार को इस आपदा कि घड़ी में सीधा हस्तक्षेप करना चाहिए और प्रभावितों की हर संभव मदद करनी चाहिए।