झूला पुल की स्थिति जर्जर, आवागमन को खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : ग्राम रौंतेला और कुडिगांव के लिए नौगांव कमंदा से जाने वाले एक मात्र झुला पुल की स्थिति जर्जर बनी हुई है और इस पर आवागमन को खतरा बना हुआ है।
रौंतेला निवासी महिपाल सिंह ने बताया कि यह झुला पुल काफी जर्जर हो चुका है और कई वर्षों से इसका रख रखाव व मरमत नहीं की गई है। हालत यह है कि पुल में सुरक्षा को लगाईं गई जाली भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि गत गुरूवार को तेज हवाओं के चलने के कारण आम का पेड़ झूलापुल पर गिर गया। जिस कारण पुल पर सुरक्षा के लिए लगाई गई जाली एक ओर से पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस कारण आवागमन को खतरा बना हुआ है। जब इस सम्बन्ध में सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के एक्शन दिनेश नौटियाल से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुल उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। उन्होंने कहा कि शायद यह जिला पंचायत के अधीन आता है। ग्रामीण महिपाल सिंह ने जिलाधिकारी से उक्त पुल की मरम्मत किये जाने की मांग की है। जिससे आवागमन में कोई परेशानी न हो और आने वाले समय में दुर्घटना से बचा जा सके। यदि इस पर कोई भी दुर्घटना होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।