शहीद की मां के निधन पर शोक जताया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कारगिल शहीद कुलदीप सिंह रावत की मां कमला देवी (81) का सोमवार की सुबह निधन हो गया। श्रीनगर में अलकनंदा नदी के आईटीआई घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से पौड़ी में शोक की लहर है। सोमवार सुबह कमला देवी रोज की तरह उठी, उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत बताई, परिजन उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमला देवी के चार बेटे हैं, जिनमें कुलदीप सिंह रावत वर्ष 1999 में कारगिल युद्घ में शहीद हो गए थे। अजीत रावत जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर सेवारत हैं। जबकि विजय रावत शहीद कुलदीप रावत फिलिंग स्टेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शहीद की मां के निधन पर विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने गहरा दुख जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। कहा वह पहाड़ की जीवट नारी का प्रतीक हैं। कमला देवी के निधन पर पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, पूर्व ब्लाक प्रमुख पौड़ी संतोषी रावत, जिला महामंत्री भाजपा जगत किशोर बड़थ्वाल, नगर मंडल अध्यक्ष पौड़ी क्रंति किशोर नेगी, महामंत्री अनूप देवरानी, सांसद प्रतिनिधि ओपी जुगरान आदि ने गहरा दुख जताया है।