चमोली के निधन पर जताया शोक
नई टिहरी : जौनपुर विकासखंड थत्यूड़ के ग्राम पापरा तल्ला गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व जौनपुर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष 48 वर्षीय मोहन चमोली का मंगलवार तड़के देहरादून के एक निजी अस्पताल में निधन हुआ है। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। चमोली कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी सहयोगी थे। चमोली के निधन पर थत्यूड़ बाजार आधे दिन बंद रखा गया। निधन पर पूर्व विधायक महावीर रांगड़, सोबत सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, सुरेश चौहान, सुमन भारती, व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार, हरिभजन, विक्रम चौहान, दिनेश रावत, नंद किशोर नौटियाल, विजय सिंह गुसांई आदि ने शोक व्यक्त किया है। (एजेेंसी)