चंद्रबल्लभ मुंडेपी के निधन पर जताया शोक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गोपाल गोलोकधाम सेवा संस्थान ने गाड़ीघाट स्थित कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के उपाध्यक्ष अनुसुया मुंडेपी के पति चंद्रबल्लभ मुंडेपी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
बैठक में संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि चंद्रबल्लभ मुडेपी एक मिलनसार व्यक्ति थे। हर समय वे गोपाल गोलोकधाम सेवा संस्थान के लिए सहयोग करते रहते थे। उनके निधन से सेवा संस्थान को बहुत बड़ी क्षति हुई है। संस्थान की तरफ से चंद्रबल्लभ मुंडेपी के स्वजनों को ढांढस भी बंधाया गया। शोक सभा में गोपाल कृष्ण अग्रवाल, महावीर सिंह रावत, राजेंद्र जखमोला, भगवती प्रसाद कंडवाल, कैलाश अग्रवाल, बृजमोहन भदूला, गिरीश चंद्र जखमोला, राजेंद्र पुरोहित मौजूद रहे।