पूर्व मंत्री के निधन पर जताया शोक
श्रीनगर गढ़वाल : पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. मोहन सिंह रावत गांववासी के निधन पर श्रीनगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया। पर्वतीय विकास शोध केंद्र की ओर से आयोजित शोक सभा में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारजनों को दु:ख सहने की प्रार्थना की। शोक सभा में समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. किरन डंगवाल, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमएस पंवार, प्रो. जेपी भट्ट, प्रो. हरिभजन सिंह चौहान, डा. अरविंद दरमोड़ा, समीर रतूड़ी आदि ने डा. गांववासी द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को याद किया। (एजेंसी)