कमलेश कंडारी के निधन पर जताया शोक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने नैनीडांडा ब्लाक अध्यक्ष कमलेश कंडारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस दौरान सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की।
शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि कमलेश कंडारी का हिमालय हॉस्पिटल जौलीग्रांट, देहरादून में उपचार चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया कि कमलेश कंडारी 2013 से वर्तमान तक लगातार उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे। डीयू से अध्ययन के दौरान छात्र राजनीति में सक्रिय रहने के उपरांत 1996 में उन्होंने अभिभाजित उत्तर प्रदेश में लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधानसभा चुनाव भी लड़ा। उन्होंने अपने गांव नैनीडांडा ब्लाक के ग्राम चैड में सेब के बगीचे भी विकसित किए हुए हैं। वह सदैव युवाओं को स्वजरोगार के प्रति जागरूक किया करते थे। वर्ष 2007-08 में कंडारी भारतीय जनता पार्टी संगठन जनपद कोटद्वार के जिला महामंत्री भी रहे। शोक व्यक्त करने वालों में लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, रघुबीर बिष्ट, सतीश घिल्डियाल, अर्जुन पटवाल, दीपक नेगी, मधूसूदन, देवेंद्र नेगी, अजीम हैदर नकवी, विवेक मधवाल, धनपाल सिंह, अजेश रावत, डबल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *