शिक्षक कंडारी के निधन पर जताया शोक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 55 वर्षीय शिक्षक कमलेश कंडारी के असामयिक निधन पर क्षेत्र के लोगों ने शोक प्रकट किया है। कमलेश कंडारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय चैड़ाडांडा में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत होने के साथ ही राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीडांडा के ब्लाक अध्यक्ष भी थे। उनके निधन पर विधायक लैंसडौन दिलीप रावत, कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप, ब्लॉक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, शशि कुमार ध्यानी, रघुबीर सिंह बिष्ट, सत्यपाल सिंह, देवेंद्र भारती, एमडी रावत, मुन्नी ध्यानी, सुरेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र प्रताप, राकेश ध्यानी, मनोज खर्कवाल, दीपक रावत, हरीश रावत, अर्जुन पटवाल, मदन सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है।