गंगोलीहाट में पत्रकार योगेश पाठक के निधन पर शोक
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार योगेश पाठक के अकस्मात निधन से गंगोलीहाट के पत्रकारों में शोक व्याप्त है। मंगलवार को जौलजीबी मेले से मेले की कवरेज कर पिथौरागढ़ लौटते समय वापसी में वह बगड़ीहाट सड़क के किनारे बैठे हुए थे। इस बीच एकाएक वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए और उनका दुखद निधन हो गया। बुधवार को नेशनल यूनियन अफ जर्नलिस्ट के ब्लक अध्यक्ष हरगोविंद रावल,पत्रकार दिनेश उप्रेती,संतोष कुमार,प्रदीप मेहरा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रख ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पीड़ित परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। रावल ने कहा कि इलेक्ट्रनिक मीडिया के पत्रकार साथी योगेश पाठक के निधन से पत्रकार जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।
दिवंगत पत्रकार योगेश पाठक को पत्रकारों ने दी श्रद्घांजलि
दिवंगत पत्रकार योगेश पाठक को पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने श्रद्घांजलि दी। गुरुवार को टकाना स्थित कलेक्ट्रट मीडिया कक्ष में आयोजित शोकसभा के दौरान वक्ताओं ने घटना पर दुरूख जताते हुए कहा कि पत्रकार पाठक पत्रकारिता के साथ ही जीवन भर सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े रहे। वह लोगों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहते थे। यहां एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयवर्धन उप्रेती, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पुनेठा, भक्त दर्शन पांडे, ओपी अवस्थी, रमेश गडकोटी, दिनेश अवस्थी, दीपक कापड़ी, हिमांशु जोशी, मोहित जोशी, नीरज गनकोटिया, विपिन गुप्ता, विजय उप्रेती, मुकेश पंत, अशोक पाठक, बृजेश तिवारी, दिनेश पंत, प्रकाश पांडे, राकेश पंत, यशवंत महर, दीपक गुप्ता, गौरव बिष्ट, राजेश पंगरिया, कुंडल चौहान, मनीष चौधरी के साथ ही प्रकाश जोशी, पवन पाटनी, भूपेश जोशी आदि मौजूद रहे।