कल्जीखाल में प्रमुख चुनाव में गीता और प्रिया आमने-सामने
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में विकासखंड कल्जीखाल में शुक्रवार को होने वाला ब्लॉक प्रमुख चुनाव दिलचस्प बना हुआ है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती गीता देवी और प्रिया देवी प्रमुख पद की दावेदार है।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी गीता देवी 12 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन का दावा कर रही है, वहीं प्रमुख पद की प्रत्याशी प्रिया देवी 11 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन का दावा कर रही है। जिससे यह मुकाबला कांटे का बना हुआ है। 23 क्षेत्र पंचायत सदस्यों वाले कल्जीखाल ब्लॉक में गीता देवी पट्टी असवालस्यूं के क्षेत्र पंचायत सीट मिर्चोड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध जीत दर्ज की है। गीता देवी के पैनल में ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए पटवालस्यूं पट्टी से एक मात्र क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय पटवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए कपोलस्यूं पट्टी से क्षेत्र पंचायत सीट सिलेथ से क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक असवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं प्रमुख पद के लिए दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रिया देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जो क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट बिलखेत से क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में जीत दर्ज की है। प्रिया देवी के पैनल में ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए प्रीति नेगी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रीति नेगी ने असवालस्यूं पट्टी के क्षेत्र पंचायत सिरों सीट से जीत दर्ज की है। वहीं कनिष्ठ प्रमुख पद पर संजय डबराल मिंटू ने नामांकन किया है, जो पट्टी पटवालस्यूं के गुठिंडा क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव जीतकर आए है।