एएनएम हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया
विकासनगर। उप जिला चिकित्सालयलय समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। एएनएम को कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई गई। उप जिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डा. विजय सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम स्वास्थ्य सेवाओं की धुरी होती हैं। गांवों में गर्भवती महिलाओं और जच्चा बच्चा की देखभाल, टीकाकरण से लेकर ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराने की जिम्मेदारी एएनएम की होती है।कोविड महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी आम आदमी के जीवन की सुरक्षा करना है। उन्होंने एएनएम को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि गांवों में कोरोना जांच के साथ ही ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना एएनएम की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों में अभी टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां बनी हुई हैं, उनकी भ्रांतियों को दूर किया जाना जरूरी है। एनएचएम के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रमोद नेगी ने बताया कि क्षेत्र में एचआईवी जागरूकता अभियान, मलेरिया, डेंगू निवारण अभियान बदस्तूर जारी रहना चाहिए। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी एएनएम को मुहैया कराई गई। इस दौरान डा. प्रदीप चौहान, निधि पाहवा, रेनू, सरबती, विभा, मायावती, नीलम, मंजूबाला, चंद्रलेखा, रक्षा, मंजू पांडेय आदि मौजूद रहे।