श्बिजनेस उत्तरायणीश् का आयोजन किया
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में उद्यमिता विकास पर गहन चर्चा
अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को श्बिजनेस उत्तरायणीश् का आयोजन किया गया। हिमालयन रिसोर्सेज इनहैंसमेंट सोसाइटी फरीदाबाद के सहयोग से हुए कार्यक्रम में प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में उद्यमिता विकास पर गहन चर्चा की गई। इस मौके पर उत्ष्ट किसान सम्मान से भी प्रदान किए गए।
महाविद्यालय प्रो़ प्रभात द्विवेदी ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा ने आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि नीति निर्धारकों, सरकारी योजनाओं व जमीनी स्तर पर किसानों के बीच आपसी सामंजस्य बैठा कर रास्ता निकालना होगा। कार्यक्रम संचालक नीरज बवाड़ी ने बिजनेस उत्तरायणी पर विस्तृत प्रकाश डाला। लोककलाकार भुवन चंद्र शाह ने चीड़ के बगट पर किए जा रहे अपने प्रयोगों एवं संबंधित उत्पादों के बारे में बताया। सेब उत्पादन में गिनीज बुक रिकर्ड धारी गोपाल दत्त उप्रेती ने जैविक उद्यान के साथ ही काश्तकारों से व्यावसायिक षि से जोड़ने पर बल दिया। उद्यमी साकेत बिष्ट, बलवीर बोरा, एड़ राजेंद्र जसवाल, प्रधानाचार्य श्री कमलेश जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, प्रीति भंडारी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार नितेश राजपूत, नरेंद्र मेहरा, राजेंद्र सिंह मेहता आदि ने भी विचार रखे।