छात्रों के व्यवहारिक ज्ञान को सम्मेलन जरूरी : प्रो. प्रधान
नई टिहरी : टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर अभियांत्रिकी संस्थान भागीरथीपुरम में बुधवार को दो दिवसीय गतिशील सम्मेलन का समापन हो गया। सतत विकास लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए अभिनव दृष्टिकोण पर केंद्रित हैकथॉन में कुल 10 टीमों ने शिरकत की। जिसमें स्थिरता की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से अपने सरल प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया गया। बुधवार को हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो. एसके प्रधान ने सम्मेलन का समापन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान मिलता है। सर्वजन हिताय संस्था की निवेदिता परमार ने कहा कि सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में सभी के प्रयास जरूरी हैं। बताया गया संस्थान के लोकाचार का मुख्य आकर्षण उड़ान पहल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जहां छात्र-छात्राएं अपने शाम के समय को वंचित बच्चों को शिक्षित करने में बिताते हैं। कॉलेज के निदेशक प्रो. प्रधान ने सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिकों के पोषण के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता की जानकारी दी। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कौशल का लाभ उठाने की अपील की। संकाय समन्वयक डा. कविता तड़ियाल और छात्र समन्वयक अक्षत केस्टवाल ने सार्थक परिवर्तन लाने में सहयोगात्मक कार्रवाई के महत्व पर जोर देते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार जताया। हैकथॉन ने न केवल नवाचार के लिए एक मंच प्रदान दिया बल्कि स्थिरता और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के अटूट समर्पण के प्रमाण के रूप में भी काम किया। (एजेंसी)