एक साथ दो परीक्षाओं की तिथि से असमंजस में अभ्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: एसएससी, सीजीएल व यूकेपीएससी वन क्षेत्राधिकारी की मुख्य परीक्षा एक साथ करवाने पर अभ्यार्थियों ने रोष व्यक्त किया है। अभ्यार्थियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की है। कहा कि युवाओं के हितों को देखते हुए इस पर गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।
समस्या के संबंध में अभ्यर्थियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। बताया कि प्रदेश के युवा पिछले लंबे समय से सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे थे। यही कारण है कि प्रदेश के अधिकांश युवाओं ने एसएससी, सीजीएल व यूकेपीएससी वन क्षेत्राधिकारी की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है। लेकिन, वन क्षेत्राधिकारी की मुख्य परीक्षा व एसएससी, सीजीएल की परीक्षा की तिथि एक साथ ही निर्धारित की गई है। ऐसे में अभ्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एसएससी, सीजीएस की परीक्षा एक से 13 व वन क्षेत्राधिकारी की मुख्य परीक्षा के लिए पांच से नौ दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है। इस स्थिति में विद्यार्थियों को एक परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा। कहा कि वन क्षेत्राधिकारी की परीक्षा वर्ष 2015 के बाद वर्ष 2022 में करवाई जा रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर काफी उम्मीदें हैं। बेरोजगार अभ्यार्थियों के हित को देखते हुए जल्द परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाना चाहिए। इस मौके पर मोहित कुमार, पंकज सिंह, सिद्धार्थ, शादाब, अंकिता, सोनिया आदि मौजूद रहे।