इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन को सीएम ने दी बधाई
देहरादून। इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन के विजेता चुने जाने के बाद से उत्तराखंड में भी खुशी का माहौल है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें बधाई दी है। कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं ने हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया है। बाबा केदार से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कहा कि पवनदीप ने अपनी गायकी से इंडियन आइडल 2021 के मंच को जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पवनदीप की जीत के साथ ही बधाइयां देने का दौर भी चल पड़ा है। आपको बता दें कि पवनदीप उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले के रहने वाले हैं।