महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फूंका केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और सब्जियों समेत जरूरी वस्तुओं के दाम आसमान छूट रहे हैं। वहीं बेरोजगार चरम पर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के इशारों पर काम कर रही है और उसी के लिए नीतियां बनाई जा रही हैं, जिससे जनता में भारी आक्रोश है, जिसका जवाब आगामी चुनाव में दिया जाएगा।
मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय से जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तहसील तिराहे पर पहुंचे। जहां पर सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार से किसान बिल को वापस लेने, बेरोजगारों को रोजगार देने, उत्तराखण्ड में हुए तीन हजार करोड़ आस्ट्रेलियन भेड़ घोटाला, ईएसआई चिकित्सालय में 20 करोड़ की अनियमितता, 242 करोड़ का विवाह अनुदान, साइकिल, सिलाई मशीन, राशन किट आदि खरीद-फरोख्त घोटाला, 12 करोड़ के सेनेट्री नैपकिन घेटाला पर प्रदेश सरकार स्वेत पत्र जारी कर सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने केन्द्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि बजट किसानो, बेरोजगारो, कर्मचारियों को राहत देने वाला नहीं है। वर्तमान बजट कारपोरेट घरानों के लिए है। इससे निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा और सरकारी सम्पति को बेचने की राह को खोलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त चल रहे है। जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे है। प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। प्रदेश सरकार नियुक्तियों पर अघोषित प्रतिबन्ध को समाप्त कर युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराये। प्रदर्शन करने वालों में जिला प्रवक्ता बलवीर सिंह रावत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।