Skip to content
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ऋषिकेश में अतिक्रमण के नाम पर उत्तराखंड के शहीदों की याद में बनाये गये शहीद स्मारक को ध्वस्त करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
जिलाध्यक्ष डॉ़ चन्द्रमोहन खरक्वाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल टाकीज तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने ऋषिकेश में अतिक्रमण के नाम पर शहीद स्मारक को तोड़कर उत्तराखंड राज्य निर्माण के शहीदों का घोर अपमान किया है। जिन शहीदों के बलिदान के चलते भाजपा सत्ता का सुख भोग रही है, उन्हीं शहीदों के स्मारक को ध्वस्त करते हुए भाजपा सरकार ने हिटलरशाही मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का जनमानस किसी भी कीमत पर शहीदों के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा सरकार के सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। पुतला दहन करने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महिला अध्यक्ष शंकुतला चौहान, मीन बछवाण, विनीता भारती, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, नीरज बहुगुणा, हेमचंद्र पंवार, भानु प्रकाश बलोधी, राजेन्द्र गुसांई, गोपाल गुंसाई, बीडी नवानी, रमेश खंतवाल, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, नंदन सिंह रावत, भेपाल सिंह अधिकारी, नरेन्द्र सिंह नेगी, गबर सिंह रावत, महावीर सिंह, सतेन्द्र सिंह नेगी, पूरण सिंह, रामदयाल नेगी, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, रविन्द्र सिंह रावत, प्रमोद रावत, कृपाल सिंह, पुष्कर सिंह, जितेन्द्र भाटिया, सूर्यमणि आदि शामिल थे।
error: Content is protected !!