जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश सरकार के द्वारा कोटद्वार भाबर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं भूखंडों पर टैक्स लगाये जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झंडीचौड़ और सिगड्डी में रैली निकाली। उन्होंने श्रम विभाग में करोड़ों रूपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए श्रम मंत्री के घोटालों की सीबीआई से जांच किये जाने की मांग की है।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने लोगों से आगामी 23 नवम्बर तक नगर निगम कार्यालय में व्यक्तिगत लिखित आपत्ति दर्ज करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी विशेष के असामाजिक तत्व टैक्स को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करने का कुत्सित प्रयास कर रहे है, जबकि यदि कोटद्वार की जनता ने नगर निगम में टैक्स के विरोध में आपत्ति दर्ज नहीं कराई तो सभी लोगों को टैक्स का भुगतान समान रूप से करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के संकट में भी गरीब जनता के जेबों पर डाका डालने का प्रयास कर रही है। इस मौके पार्षद अमित नेगी, सुखपाल शाह, जगदीश मेहरा, रोहणी देवी, सुरेश चंद, पूरण शर्मा, धीरज लाल, राम सिंह, मान सिंह राजपूत, हरि सिंह रावत, हरेन्द्र रावत, दिनेश सती, विजय मेहरा, प्रमोद बौंठियाल, चंद्रशेखर, कैलाश सती, जगदम्बा जखमोला, दयाल सिंह चौहान, ओम प्रकाश, राजेश्वर प्रसाद, रामदत्त पाठक, शंभूदत्त शर्मा, राजू पाठक, चद्रमणि पाठक, विपिन चंद्र, नवीन चंद्र आदि मौजूद थे।