कांग्रेस भी हाईकोर्ट स्थानांतरण के समर्थन में उतरी

Spread the love

ऋषिकेश। कांग्रेस भी हाईकोर्ट ऋषिकेश स्थानांतरित करने के समर्थन में उतर गई है। कांग्रेस उच्च न्यायालय स्थानांतरण के लिये पोर्टल के माध्यम से जनमत संग्रह को जागरूकता अभियान चलायेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से जनमत संग्रह में प्रतिभाग करने की अपील की। कहा की ऋषिकेश आईडीपीएल हाईकोर्ट के उपयुक्त विकल्प है। कांग्रेस ने उच्च न्यायालय को आईडीपीएल स्थानांतरित करने के पत्र भी भेजा। गुरुवार को रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन में उच्च न्यायालय आईडीपीएल,ऋषिकेश में स्थानांतरित करने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें कांग्रेसियों न्यायालय आईडीपीएल में स्थानांतरित करने के पक्ष में समर्थन दिया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि नैनीताल की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वहां पहुंचने के लिए कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता तक नहीं है। वहां स्वास्थ्य सेवा का भी आभाव है। पर्यटक स्थल होने के कारण वहां आम वादकारियों व अधिवक्ताओं को ठहरने में दिक्कत आती है। आईडीपीएल ऋषिकेश में पर्याप्त भूमि के साथ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है। बार एसोसिएशन के महासचिव कपिल शर्मा के हम सबकी भावनाएं उत्तराखंड सरकार व चीफ जस्टिस उत्तराखंड तक पहुंचेगी। अधिवक्ताओं के साथ-साथ राज्य के हर वादकारी नागरिक के साथ न्याय होगा। कांग्रेस जनमत संग्रह में अपना पूर्ण योगदान और अधिक से अधिक मत आईडीपीएल ऋषिकेश के पक्ष में करेगी। प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय की संयुक्त बैंच द्वारा जो प्रस्ताव रखा गया कि उच्च न्यायलय को नैनीताल से आईडीपीएल ऋषिकेश स्थातरित करने पर विचार किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, नगर व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष ललितमोहन मिश्रा, बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नरेंद्र रागड़, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, अजय शर्मा, सरोज देवराडी, चंदन पंवार, राहुल रावत, सचवीर भण्डारी, राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, हिमांशु जाटव, अभिनव मलिक,गौरव यादव,राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, राजेश शर्मा, मनीष जाटव, जतिन जाटव, अशोक शर्मा, गौरव अग्रवाल, रमेश चौहान, हिमांशु कश्यप, आदित्य झा, मयंक पाल, पवन राजभर, आलेख चौरसिया, विपिन नेगी, रजत यादव, मुकुल शर्मा, सौरभ भारद्वाज आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *