कांग्रेस व आप ने उठाए एनएच पर सवाल
चम्पावत। चम्पावत में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अलवेदर सड़क की हालत पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है 1300 करोड़ से अधिक खर्च करने के बाद भी लोग सुगम सफर से वंचित हैं। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि सरकार ने बगैर सोचे समझे अलवेदर सड़ पर प्रयोग हैं। कहा कि जिस एनएच पर सरकार ने करोड़ों खर्च किए हैं, उसमें बरसात के दौरान यातायात में क्यों दिक्कत आ रही है? कहा कि पहाड़ियों का सुनियोजित तरीके से ट्रीटमेंट होता तो 24 घंटे इस मार्ग पर यातायात सुचारू रहता। इधर आप के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे मदन महर ने चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में अभी तक डेंजर जोन का ट्रीटमेंट न करने पर नाराजगी जताई। कहा कि हल्की बारिश में एनएच स्वाला व धौन के पास बंद हो रहा है। कहा कि हर हफ्ते यहां से आला अधिकारी गुजरते हैं लेकिन किसी को कोई कर्फ नहीं पड़ता। एनएच के एई विवेक सक्सेना ने बताया कि ककराली गेट से लेकर भारतोली तक 28 डेंजर जोन का चिन्हीकरण किया गया है। जिसमें स्वाला की पहाड़ी भी शामिल है। 115 करोड़ रुपए की लागत से टीट्रमेंट का कार्य शुरू हो चुका है।