तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस भ्रष्टाचार में पार्टनर : धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को कशिश फंक्शन हॉल मुशीराबाद में भाजपा के सिंकदराबाद (हैदराबाद) लोकसभा सीट से प्रत्याशी जी किशन रेड्डी के पक्ष में आयोजित युवा सम्मेलन में कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस भ्रष्टाचार में पार्टनर हैं। इन दोनों ही दलों ने हमेशा देश के साथ तेलंगाना को ठगने का काम किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से कहा कि सभी को लोकतंत्र के इस महायज्ञ में बढ़ चढ़कर भाग लेना है और हम सभी ने मिलकर जी किशन रेड्डी को जिताकर मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। कहा कि रेड्डी बहुत संघर्षशील और मेहनती नेता हैं। इन्होंने हमेशा जनसेवा, देशसेवा के माध्यम से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा आज पूरे देश में मोदी की सरकार बनने की चर्चा है। अब चर्चा 400 से पार को लेकर हो रही है। आगामी 13 मई को ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पूरी दुनियां से लोग देव दर्शन के लिए आते हैं। उत्तराखंड राज्य सरकार ने लैंड जिहाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया है। उत्तराखंड राज्य में सबके लिए एक समान कानून है। राज्य ने समान नागरिक संहिता का विधेयक लागू कर दिया है। अब भाजपा पूरे देश में यूसीसी को लागू करेगी।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांग्रेस के लोग पूरे देश में कर्नाटक मॉडल लागू करने की बात करते हैं। कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण काटकर धर्म विशेष के लोगों को दे दिया है। उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक एक वर्ग विशेष का है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश के अंदर सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को आगे लाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की, लेकिन कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण के चलते आज धर्म के आधार पर आरक्षण की बात करती है।