एकतरफा कानूनी कार्रवाई पर भड़की कांग्रेस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : छात्र संगठनों के बीच हुए विवाद में एकतरफा कर्रवाई किए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कहा कि पुलिस ने मामले में केवल एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर ही मुकदमा दर्ज किया है। इससे पता चलता है कि पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है।
सोमवार को कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व कौड़िया में छात्र संगठनों के बीच विवाद हुआ था। सत्ता पक्ष के दबाव में एनएसयूआई के छात्रों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया। लेकिन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जो कि पुलिस की एक तरफा कार्रवाई को प्रदर्शित करता है। कहा कि पुलिस से जनता को न्याय की उम्मीद होती है। ऐसे में इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। जबकि, एनएसयूआई के छात्रों ने मारपीट की पहली तहरीर दी थी। कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विजय रावत, सुनील दत्त सेमवाल, राकेश शर्मा, जनक भाटिया, सरदार महेंद्र सिंह, रजनीश उप्पल, धीरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र असवाल आदि मौजूद रहे।