नई दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुनावी राज्य महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को जातियों में बांटना चाहती है, इसलिए हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने भाजपा नेताओं के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर पलटवार किया।
राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन देश से वादा करता है कि जातिगत जनगणना करके दिखाएंगे। आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से अधिक किया जाएगा।
उन्होंने झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन द्वारा आदिवासियों को 28 फीसदी, दलितों को 12 प्रतिशत और पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के वादे को भी दोहराया।
झारखंड के धनबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, देश में करीब 50 फीसदी ओबीसी, 15 फीसदी दलित, आठ फीसदी आदिवासी वर्ग के लोग हैं, लेकिन इन वर्गों की देश में कोई भागीदारी नहीं है। इसे बदलने का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है। इससे देश को पता लग जाएगा कि देश में पिछड़े, आदिवासी और दलित कितने हैं। देश का धन कैसे बंटा है। सरकारी संस्थाओं में किस वर्ग की कितनी भागीदारी है और जाति जनगणना होते ही हिंदुस्तान में क्रांतिकारी राजनीति शुरू हो जाएगी।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है। आदिवासी का मतलब देश का पहला मालिक होता है। वहीं वनवासी का मतलब है, जंगल में रहने वाले लोग, जिनका देश के संसाधनों पर कोई अधिकार नहीं है। भाजपा धीरे-धीरे आदिवासियों से जंगल छीन रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन मानता है कि जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों का पहला अधिकार है और उसका फायदा आदिवासियों को मिलना चाहिए।
राहुल गांधी ने जनता की भारी भीड़ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, उन्होंने एक बार देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से झिझक कर मिले रहे थे। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं। वह सिर्फ उद्योगपतियों के पास जाते हैं। वह कभी किसी गरीब के यहां शादी में नहीं गए, लेकिन अंबानी के बेटे की शादी में चले गए। इससे पता चलता है कि वह आपके नहीं हैं, वह चुनिंदा उद्योगपतियों के हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं। देश के युवा बेरोजगारी के कारण दुखी हैं और महिलाएं महंगाई से दुखी हैं। मोदी जी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण देते हैं, करते कुछ नहीं है। नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर जीएसटी लगा दिया है। टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है।
राहुल गांधी ने कहा, इस लोकसभा चुनाव में केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बनी, लेकिन आने वाले समय में केंद्र में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस की सरकार आएगी। यह किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारी,गरीबों की मदद करने वाली सरकार होगी।