अगस्त्यमुनि में निकली काँग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

Spread the love

रुद्रप्रयाग। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अगस्त्यमुनि ब्लक के कार्यकर्ताओं ने बसुकेदार तहसील के पठालीधार, बसुकेदार, बड़ेथ से होते हुए चन्द्रापुरी तक का सफर तय किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नामाकी और जनता को हो रही परेशानी सहित कई अन्य मुद्दों को उठा रही है। ब्लक अध्यक्ष हरीश गुसाईं के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रात: आठ बजे अगस्त्यमुनि में एकत्रित हुए। जहां से वे पैदल मार्च करते हुए अगस्त्यमुनि, विजयनगर, गंगानगर होते हुए डांगी पठालीधार की ओर पहुंचे। वहां से कौशलपुर, बसुकेदार, नैनी पोण्डार, बड़ेथ होते हुए चन्द्रापुरी में यात्रा की समाप्ति हुई। इस दौरान रास्ते में मिलने वाले गांवों के ग्रामीणों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ता करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, यात्रा समन्वयक नरेन्द्र सिंह बिष्ट तथा यात्रा प्रभारी कुलदीप कण्डारी ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में भारत जोड़ो पद यात्रा चल रही है। इसी के तहत प्रदेश में सात नवम्बर से तथा रुद्रप्रयाग जनपद में 14 नवम्बर से यह यात्रा चल रही है। 14 नवम्बर को पहले चरण की यात्रा में ऊखीमठ ब्लक में यात्रा निकाली गई। दूसरे चरण में अगस्त्यमुनि में यात्रा निकाली गई तथा तीसरे चरण में चोपता ब्लक में यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा में दीपा देवी, रजनी रावत, कुंवर सजवाण, प्रमोद गुसाईं, प्रदीप कण्डारी, हरीश कठैत, लक्ष्मण रावत, जिला महामंत्री शैलेन्द्र भारती गोस्वामी, गणेश तिवारी, ज्योति देवी,सन्तोष रावत,तनुज पुरोहित, अरविन्द गुसाईं, ताजवर खत्री, हरीशचन्द्र, प्रेमसिंह राणा, शिवलाल, देवेश्वरी नेगी, संदीप झिंक्वाण, त्रिभुवन बुटोला, मोहन भण्डारी, विजयपाल कण्डारी, सुदर्शन भण्डारी आदि कार्यकर्ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *