लखनऊ पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की छठी वर्षगांठ के मौके पर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि पुलवामा हमले में हमारे जवानों की शहादत देश के लिए एक गहरा आघात साबित हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि इतने वर्षों बाद भी पुलवामा हमले के मामले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरडीएक्स कहां से आया और उसे लाने वाला कौन था। श्री राय ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले की जांच आज तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है।श्री राय ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी पार्टी की सरकार बनने पर इस हमले की पूरी और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनमें मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय, पूर्व विधायक श्री संजय कपूर, डॉ. उमा शंकर पाण्डेय, संजय दीक्षित, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, संजय सिंह, आलोक सिंह रैकवार, कांग्रेस नेता के0डी0 शुक्ला, और राम बरन गौतम सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।