जयन्त प्रतिनिध।
कोटद्वार : जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं, जिस कारण युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और विकास के हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए तहसील चौक पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के लंबे कार्यकाल में अभी भी विभिन्न सरकारी विभागों में लाखों पद खाली हैं, वहीं नियुक्ति परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक होने से परिश्रमी नौजवानों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है, वहीं पेपर लीक के षड्यंत्रकारी भी भाजपा के विभिन्न स्तरों के नेता हैं, जो सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे हैं। कहा कि नौजवान बड़े परिश्रम से भर्ती परीक्षा की तैयारी करता है, लेकिन परीक्षा से कुछ समय पहले ही पेपर लीक कर दिया जाता है। इससे नौजवानों का आक्रोशित होना स्वाभाविक है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन करने वालों में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, वरिष्ठ नेत्री रंजना रावत, बलबीर सिंह रावत, प्रेम सिंह पयाल, दिनेश रावत, दिलवर प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह नेगी, प्रवेश रावत, जावेद हुसैन और राजन चाल्र्स सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।