कांग्रेस ने भाजपा विधायक के विरोध में किया प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत द्वारा देवी देवताओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बीजेपी की महिला नेताओं की चुप्पी साधने, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दशौनी की आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका।
गुरुवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि बीजेपी के विधायक बंशीधर भगत द्वारा देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरे प्रदेश के लोगों में नाराजगी बनी हुई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बीजेपी की महिला नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाने वाली कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दशौनी की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला भी फूंका। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष नगर सेवादल युद्धवीर सिंह रावत, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष कमला रावत, युवा कांग्रेस के महासचिव नितिन बिष्ट, ब्लाक प्रमुख दीपक कुकशाल, उपेंद्र रावत, आयुष भंडारी, राजेश भंडारी, अविनाश नेगी आदि शामिल थे।