जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा में पहाड़ियों को लेकर विवादित बयान देने पर कांग्रेस ने काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया। कहा कि मंत्रियों द्वारा पहाड़ियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बुधवार को कांग्रेसियों ने निंबूचौड़ चौराहे के समीप एकत्रित होकर पुतला दहन किया। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत व पूर्व महामंत्री रंजना रावत ने कहा कि कुछ दिन पूर्व काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने पहाड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया था। ऐसे में अब तक सरकार ने प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान कांग्रेस ने विधानसभा कोटद्वार के मुद्दों को लेकर भी रोष व्यक्त किया। कहा कि चुनाव के दौरान जनता से बड़े-बड़े वादें किए थे। लेकिन अब तक धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। कोटद्वार का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है, मेडिकल कालेज के लिए स्वीकृत जमीन को खुर्दबुर्द कर दिया है, मालन पुल का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। इस मौके पर पार्षद श्रीधर प्रसाद बेदवाल, राजेंद्र सिंह नेगी, विनोद रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, सुरेश रावत, शुभम रावत, सतेंद्र सिंह नेगी, विमलेश नेगी, शीला भारती, ज्योति देवी, सुनीता नेगी, वीरेंद्र पाल सिंह रावत, प्रेम सिंह पयाल मौजूद रहे।