कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार इस ओर कोई कदम नहीं उठा रही है। मंगलवार को कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद रावत, महिला जिलाध्यक्ष नीलम रावत ने कहा कि पिछले लंबे समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सामने आ रही है, लेकिन केंद्र सरकार इस ओर कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से इस ओर जल्द ठोस कदम उठाने की मांग उठाई। प्रदर्शन में नगराध्यक्ष भरत सिंह, युद्धवीर सिंह, विजयदर्शन बिष्ट, मोहित सिंह, यशोदा नेगी, आस्कर रावत, श्रीकांत, सुमंत सिंह आदि शामिल रहे।