कांग्रेस ने फूंका गृहमंत्री का पुतला
डा. अंबेडकर के खिलाफ बयानबाजी पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ बयानजारी करने पर जिला कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। कहा कि अंबेडकर के खिलाफ बयानबाजी कर गृहमंत्री ने दलितों का अपमान किया है।
गुरुवार को जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील चौक में एकत्र हुए और गृहमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। विनोद डबराल ने गृहमंत्री के बयान को दलित विरोधी बताया। कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया। गृहमंत्री ने डा. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ इस प्रकार का ओछा बयान देकर अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को दलित विरोधी बताया। कहा कि वंचित समाज के असली भगवान डा. भीमराव आंबेडकर है। उन्होंने समाज के हर वर्ग को संविधान रूपी सुरक्षा कवच दिया है। उन्होंने गृहमंत्री से देश से माफी मांगने की मांग की है। इस मौके पर बलवीर सिंह रावत, रमेश खंतवाल, प्रवेश रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, रंजना रावत, सुधा असवाल, शहनाज शम्सी, महावीर सिंह रावत, दिनेश चौधरी, प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह नेगी, राजीव जखमोला मौजूद रहे। वहीं, महानगर कांग्रेस कमेटी ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेता संजय मित्तल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकत्र्ता झंडाचौक में एकत्र हुए, जहां पर उन्होंने गृहमंत्री के पुतले को आग के हवाले किया। कहा कि गृहमंत्री का बयान बहुत ही घटिया है। प्रधानमंत्री भी गृहमंत्री के बयान पर चुप्पी साधे है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि कांग्रेस पार्टी डा. भीमराव आंबेडकर के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर विजय रावत, डा. चंद्रमोहन खर्कवाल, सुदर्शन रावत, हेमचंद्र पंवार, सुनील सेमवाल, कमल बिष्ट, राजेंद्र असवाल, रजनीश उप्पल, अंकुश घिल्डियाल मौजूद रहे।