कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

Spread the love

बागेश्वर। भाजपा सरकार के कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने उसे आड़े हाथों लिया है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार की कहानी अब जग जाहिर हो गई है। सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के बजाए उसे बेचने का काम किया है। अब पेपर लीक की बात कर रही सरकार अपने लोगों को बचाने का काम कर रही है। मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की। इसके बाद सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार को एसबीआई तिराहे पर पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अधिनस्थ चयन आयोग, वन विभाग भर्ती, सहकारिता, शिक्षा विभाग, विधासभा में नियुक्ति में जिस तरह का घोटाला सामने आया है वह भाजपा की कथनी और करनी में जो अंतर है उसे दिखाता है। जीरो टलरेंस की बात करने वाली पार्टी की हकीकत सामने है। सीएम पेपर लीक के नाम पर जांच कराने की बात कर रहे हैं, जबकि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। कांग्रेस इस तरह का भ्रटाचार कतई सहन नहीं करेगी। सरकार को महंगाई पर भी नियंत्रण रखना होगा। इस मौके पर रंजीज दास, राजेंद्र टंगड़िया, गीता रावल, भीम कुमार, गोविंद कठायत, लक्ष्मी धर्मशक्तू, सुनीता टम्टा, महेश पंत, रमेश दानू, विनोद पाठक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *