कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
बागेश्वर। अंकिता भंडारी के हत्यारों को अब तक सजा नहीं दिए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। सरकार पर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि माममले की सीबीआई जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 19 सितंबर को अंकिता भंडारी हत्यार कर भाजपा नेता के बेटे ने शव को चीला नदी में देंक दिया। इसके बाद भी सरकार ने अभी तक दोषियों को कई सजा नहीं दी। इतना ही नहीं सरकार अब घटना के साक्ष्य मिटाने में लगी है। मामले को दबाचे का प्रयास चल रहा है। कोंग्रेस ने ध्वस्त हो चुकी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। जल्द समस्या का समाधन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर कवि जोशीा, सुनीता टम्टा, अनिल पांडे, ललित बिष्ट, अर्जुन भट्ट, किशन कठायत, गीता रावल, भगवत डसीला, विनोद पाठक, भूपेश खेतवाल, गोविंद कठायत आदि मौजूद रहे।