कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल को आयकर का नोटिस, पेश होने को कहा

Spread the love

गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं गणेश गोदियाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। नोटिस में 22 मार्च को व्यक्तिगत रूप से महाराष्ट्र के ठाणे स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। मालूम हो कि वर्तमान में गणेश गोदियाल लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। जबकि, बुधवार से नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।
विभाग के नोटिस के अनुसार, गोदियाल को 22 मार्च को व्यक्तिगत रूप से महाराष्ट्र के ठाणे स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना था कि चुनावी समर में नोटिस भेजने का मतलब है कि उम्मीदवार को परेशान करना है। उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया है। गोदियाल ने कहा कि 19 मार्च को आयकर विभाग ने उन्हें तीन नोटिस भेजे गए थे, जिसमें एक उनके नाम पर, दूसरा उनकी पत्नी के नाम पर और तीसरा नोटिस उस फर्म के नाम पर जहां उन्होंने 2018 में काम किया था। गोदियाल का आरोप है कि यह सब भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है। कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए बीजेपी को जाना जाता है। आपको बता दें कि गढ़वाल सीट से बीजेपी के अनिल बलूनी का मुकाबला गोदियाल से है। दोनों ही प्रत्याशी वर्तमान में अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *