कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान किया डोर टू डोर जनसंपर्क
समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया
हरिद्वार। भेल रानीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ शिवालिक नगर, ज्वालापुर मार्केट, वाल्मिीकि बस्ती हरिलोक कालोनी सहित कई क्षेत्रों में मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क कर वोट की अपील की। इस दौरान राजबीर सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार और क्षेत्र के भाजपा विधायक की नीतियों पर सवाल उठाते हुए अवैध खनन, बदहाल शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था, सिडकुल में श्रमिकों के शोषण, बेरोजगारी, बेतहाशा महंगाई, नशे के अवैध कारोबार, महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं आदि मुद्दों को मतदाताओं के समक्ष रखते हुए परिवर्तन का आह्वान किया। राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर महंगाई को नियंत्रित किया जाएगा और युवाओंं को रोजगार दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष के कार्यकाल में विधायक विकास करने में नाकाम रहे हैं। लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी विधायक उपलब्ध नहीं करा पाए हैं।
कई आप कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल
भेल रानीपुर विधानसभा के कई आप कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल हुए अमरजीत सिंह, विकास, परविंदर सिंह, अरविंद सिंह, पंजाब सिंह, अरविंद कुमार, विकास कुमार, विजेंदर सिंह, सौरभ सिंह, सोनू सिंह, संजय सिंह, रोशन सिंह, अनिल सिंह, भारत जीत सिंह, अंकित सिंह, गुरमीत सिंह, हरमीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, उपकार सिंह, गुरजिंदर सिंह आदि को कांग्रेस का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए राजबीर सिंह ने कहा कि नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में आए सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाएगा। निर्वाचित होने पर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।