कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगे वोट
नई टिहरी। टिहरी सीट से कांग्रस प्रत्याशी ड़ धन सिंह नेगी ने चंबा ब्लक के गल्डी, हडम, डंडासली,कोट, कोटीगाड, धारकोट, दिखोलगांव, श्रीकोट आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधायक रहते उन्होंने पांच साल तक क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी आदि समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करवाया। कहा भाजपा ने ऐन वक्त पर उनका टिकट काटकर बाहरी व्यक्ति को दे दिया, जिससे वह आहत हैं। उन्होंने लोगों से उनके पांच साल के कार्य के आधार पर वोट देने की अपील की। कहा वह दोबारा विधायक बने तो सबसे पहले विधानसभा में अधूरे और टूटे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। साथ ही जन समस्याओं को निस्तारण करने का पूरा प्रयास करेंगे। मौके पर नरेन्द्र चंद रमोला, विक्रम पंवार, बुद्घि पुंडीर, जगदंबा बैलवाल, साब सिंह सजवाण, सोबन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।