कांग्रेस नगर अध्यक्ष कोरंगा ने दिया पद से इस्तीफा
बागेश्वर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद जहां शीर्ष नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही पार्टी के प्राथमिक सदस्य रहते हुए पार्टी हित में कार्य करने का निर्णय लिया है, जबकि नगर ने कांग्रेस को साढ़े तीन मतों की बढ़त मिली थी। जिलाध्यक्ष को मंगलवार को सौंपे इस्तीफे में कोरंगा का कहना है कि विधानसभा चुनाव में जिले की दोनों सीटों पर मिली हार से उन्हें लगता है कि विपरित परिणामों की समीक्षा हमें करनी चाहिए। पार्टी की हार के लिए बूथ स्तर का कार्यकर्ता के बजाए हम सभी संगठन में जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए पदाधिकारी दोषी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी का दायित्व है कि वह अवश्य इस बात की समीक्षा करे, कि वह अपने पद के साथ कितना न्याय कर पया। मेरा मानना है कि समीक्षा स्वयं से होनी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने नगर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। वह पार्टी के प्राथमिक सदस्य के रूप में कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे रहेंगे