कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को प्रत्याशी किए घोषित

Spread the love

देहरादून। पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को चमोली, टिहरी के जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। बताया कि टिहरी में जिला पंचायत क्षेत्र ढाक से राजमती देवी, उर्गम से लवली चौहान, देवर खडोरा से जयप्रकाश पंवार, पिंलंग से विपिन फर्स्वाण, सलना से सुनीता रडवाल, रानौ से वरूण रावत, जाख से राजेश्वरी नेगी, सिमली से विक्रम कठैत, मलसी से कामेश्वरी देवी, कोठा से सुरेन्द्र सिंह रावत, बछुवावाण से शांति कंडारी, अन्द्रपा से अनिल सिंह, कोठली से साक्षी नेगी, सूना से ओमप्रकाश सोलियाल, मटई से राकेश रावत, बूरा से सुनीता रावत, भेंटी से रघुवीर फर्स्वाण को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया। जिला पंचायत क्षेत्र थाती बूढाकेदार से रजनी रौतेला, खवाडा कुंवर सिंह रावत, दल्ला से पुष्पा देवी पैन्यूली, किरेथ से धनवीर सिंह बिष्ट, अखोडी से उमेश चौधरी, चकरेडा से रजनीश, पटागली से गंभीर सिंह भंडारी, मन्दार से विजय सिंह रावत, कफलोग से मान सिंह रौतेला, गढसिनवालगांव से उदय रावत, मांजफ से लक्ष्मी देवी, धमाडी से यशवीर सिंह पुरूषोडा, बन्स्यूल से चमन दास, सरतली से जोत सिंह रावत को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *