कांग्रेस ने की 6 माह के बिजली पानी के बिल व स्कूल फीस एवं बैंक लोन की किश्त माफ करने की मांग
हरिद्वार। हरिद्वार कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार से 6 माह के बिजली, पानी के बिल, बैंक लोन की ईएमआई माफ करने की अपील की एवं प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही है फीस वसूली का विरोध किया। ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि हरिद्वार व प्रदेश की जनता आर्थिक रूप से टूट चुकी है। आम लोगों के लिए घर का खर्च चलाना ही बहुत कठिन हो चुका है। ऐसे में बिजली, पानी के बिल, बैंक ऋण की किश्तों के अलावा प्राईवेट स्कूलों की भारी भरकम फीस जमा कराना बेहद मुश्किल हो गया है। रवि कश्यप ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द प्रदेश की जनता के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे। छह माह तक बिजली, पानी के बिल, बैंक लोन की ईएमआई माफ करने के साथ प्राईवेट स्कूलों द्वारा की जा रही फीस वसूली पर रोक लगाए। यदि सरकार प्रदेश की जनता की मदद के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो 1 जून से पूर्ण अनलॉक की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाने का काम करेंगे। पार्षद ’महावीर वशिष्ठ’ एव ’कैलाश भट्ट’ में कहा कि उत्तराखंड एक पर्यटन आधारित राज्य है। पिछले 1 साल से उत्तराखंड का पर्यटन बिल्कुल बंद है। जिससे प्रदेश का व्यापारी एवं जनता आर्थिक रूप से टूट चुकी है और प्रदेश सरकार मौन व्रत पर है। लेकिन कांग्रेस निरंतर जनता के बीच में जाकर उनकी हर संभव मदद कर रही है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि 6 माह के बिजली पानी के बिलो को पूर्णत: माफ करे। जिससे महामारी के दौर में जनता को कुछ राहत मिल सके। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र बिष्ट, एकलव्य गोस्वामी, अनुज गुप्ता ने कहा कि इस मुहिम के माध्यम से प्रदेश की जनता की तरफ से पिछले 5 साल से मौन व्रत पर बैठी भाजपा सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार अभी भी प्रदेश में टीकाकरण को लेकर भी गंभीर नजर नही आ रही है एवं प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था तो पहले से ही दम तोड़ चुकी है। यदि सरकार अभी भी अपनी कुंभकर्णी निंद्रा से नही जागती है तो कांग्रेस जनता को साथ लेकर सड़को पर उतरकर सरकार का पुरजोर विरोध करेगी। इस दौरान राहुल प्रियंका गांधी सेना के ब्लॉक अध्यक्ष सनी मल्होत्रा, नीलम शर्मा, यागिक वर्मा, ऋषभ वशिष्ठ, शुभम जोशी, गोविन्द निषाद आदि शामिल रहे।