कांग्रेस ने पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कांग्रेस ने देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग पर देवप्रयाग से पायल गांव तक क्षतिग्रस्त रोड को ठीक करवाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। कांग्रेस ने इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
सोमवार को एडीएम को ज्ञापन देते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र बिजल्वाण, पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री सरिता नेगी ने कहा कि इस मार्ग पर रेलवे प्रोजेक्ट पर काम कर रही एलएनटी कंपनी के वाहनों के चलने से देवप्रयाग से पायल गांव डंपिंग जोन तक पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग 12 किलोमीटर के लगभग क्षतिग्रस्त हो रखा है। कहा कि पौड़ी नगर सहित इससे जुड़े क्षेत्र के लोगों के लिए देहरादून जाने का यह रास्ता है लेकिन पिछले लंबे समय से मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जल्द सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की है। इस मौके पर कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, महिला जिला अध्यक्ष नीलम रावत, युवा जिला अध्यक्ष मोहित सिंह, शिवप्रसाद रतूड़ी, मनमोहन सिंह डेनियल, विजय दर्शन बिष्ट, उपेंद्र रावत आदि शामिल रहे।