कांग्रेस ने की पुलिस लाइन घटनाक्रम की जांच की मांग
– दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
देहरादून। कांग्रेस ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंप पुलिस लाइन में पिछले दिनों हुए घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। घटना को साजिश करार देते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी दीपम सेठ को सौंपे ज्ञापन में कहा कि चार दिसंबर को कांग्रेस के सचिवालय घेराव के दौरान पुलिस नेताओं, कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन लेकर आई। हमेशा से ऐसा ही होता आया है। उस दौरान पुलिस लाइन में अन्य कोई मौजूद नहीं रहता था, सिवाय पुलिस और कांग्रेसियों के। इस बार पुलिस ने ये जानकारी होने के बावजूद कि पुलिस लाइन में मीडिया कर्मियों का कार्यक्रम चल रहा है, कांग्रेसियों को पुलिस लाइन लाया गया। कहा कि मीडिया कर्मियों को कांग्रेसियों के आने और कांग्रेसियों को मीडिया कर्मियों के कार्यक्रम की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। इस गलतफहमी में मीडिया कर्मियों को लगा कि कांग्रेसी उनका विरोध करने आए हैं। इसी गलतफहमी में ये घटना हुई, इसके लिए सीधे तौर पर पुलिस अधिकारी जिम्मेदार हैं। कहा कि ये घटना सिर्फ लापरवाही तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें जानबूझ कर किए गए किसी षडयंत्र से भी इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि कांग्रेसियों को पुलिस लाइन लाने के बाद मौके पर न कोई पुलिस अधिकारी और न ही पुलिस कर्मचारी मौजूद रहा। पुलिस को मौके पर मौजूद रहना चाहिए था। इसके साथ ही पुलिस को किसी दूसरे स्थान पर लाने का इंतजाम करना चाहिए था। ऐसे में दोषी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी, प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।